Close Vaccine Banner

केंद्रीय भण्डारण निगम

सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन एक वैधानिक निकाय है जिसे 'वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन एक्ट, 1962' के तहत स्थापित किया गया था। इसका उद्देश्य सामाजिक रूप से जिम्मेदार और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से विश्वसनीय, लागत प्रभावी, मूल्य वर्धित, एकीकृत वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करना है। कृषि क्षेत्र को रसद सहायता प्रदान करने के लिए 1957 में भारत सरकार द्वारा स्थापित एक सार्वजनिक गोदाम संचालक।

  • 1.मैं आप सभी को 72वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आइए, अब हम इस राष्ट्रीय पर्व के महत्व का सम्मान करने का संकल्प लें, अपनी क्षमता के अनुसार राष्ट्र,समाजएवं सीडब्ल्यूसी की सेवा करें, देश के कानून का सम्मान करें, सशक्तिकरण, कर्तव्य एवं जिम्मेदारी के अनुसार कार्य करें।

  • 2.आज, हमने ई-कैलेंडर 2021 जारी किया है। यह एक और डिजिटल मील का पत्थर है। इसे गहन अध्ययन के पश्चात तैयार किया गया है। मैं श्री ए.एम. राव, समूह महाप्रबंधक (कार्मिक और प्रणाली) और कार्मिक एवं एमआईएस विभाग के सभी कार्मिकों को उनके बेहतरीन प्रयास और नवीन विचार के लिए बधाई देता हूं, जिनका उद्देश्य वृक्षों/पर्यावरण को बचाना से अभिप्रेरित है। हम आने वाले दिनों में आपके सुझावों से इसमें और सुधार करेंगे। यह एक डाइनैमिक ई-कैलेंडर होगा, जिसे ग्राहकों, कर्मचारियों और सभी हितधारकों से शेयर किया जाएगा।
Paris
अरुण कुमार श्रीवास्तव

प्रबंध निदेशक

सामाजिक दायित्वपूर्ण एवं पर्यावरण -अनुकूल ढंग से विश्वसनीय, किफायती, मूल्य संवर्द्धक तथा एकीकृत भंडारण एवं लॉजिस्टिक्स समाधान सुलभ कराना ।

हितधारी की संतुष्टि पर बल देते हुए भारत की विकासशील अर्थव्यवस्था के सम्बल के रूप में एकीकृत भंडारण अवसंरचना एवं अन्य लॉजिस्टिक सेवाएं प्रदान करने वाले बाजार के एक अग्रणीय संसाधक के रूप में खड़ा होना ।

  • वैज्ञानिक भण्डारण,लॉजिस्टिक सेवाएं एवं तत्संबंधी अवसंरचनात्मक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए कृषि,व्यापार,उद्योग व अन्य क्षेत्रों की परिवर्तनशील आवश्यकताओं की पूर्ति करना ।
  • भंडारण, हैंडलिंग और वितरण के दौरान होने वाली क्षतियों को कम करना ।
  • पर्यावरण हितैषी पद्धतियों को अपनाते हुए कीट नियंत्रण क्षेत्र में मुख्य भूमिका निभाना।
  • बैकिंग संस्थाओं एवं गैर बैकिंग वित्तीय कंपनियों के माध्यम से भंडारित वस्तुओं के लिए ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में भंडारण (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 2007 को क्रियान्वयन में सहयोग करना।
  • पोर्ट हैंडलिंग, प्रापण एवं वितरण, कोल्ड चेन, भंडारण वित्तपोषण, 3 पीएल, परामर्शी सेवाएं, मल्टी मॉडल परिवहन आदि के क्षेत्रों में फॉरवर्ड और बैकवर्ड इंटीग्रेशन द्वारा लॉजिस्टिक वेल्यू चेन की योजना बनाना और उसमें विविधता लाना ।
  • वेअरहाउसिंग और संबंधित लॉजिस्टिक के क्षेत्रों में वैश्विक उपस्थिति दर्ज कराना ।
  • ग्राहक संतुष्टि हेतु कर्मचारियों की प्रतिबद्धता, अभिप्रेरण तथा उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से मानव संसाधन विकास कार्यक्रम की योजना बनाना व क्रियान्वित करना ।
Paris

'Azadi Ka Amrit Mahotsav' is an initiative of the Government of India to celebrate and commemorate 75 years of progressive India and the glorious history of it's people, culture and achievements.

फुटर मेनू